गुरुवार, 13 जून 2013

बिहार के हस्त शिल्प को बचाने को जागरूकता जरूरी

      बिहार कला के क्षेत्र में काफी धनी है तथा यहाँ के कई लोगों का जीवन हस्त शिल्प पर निर्भर है / यहाँ कई प्रकार के शिल्प बनाए जाते हैं जिनमे एप्लिक वर्क , जूट कला , सिक्की कला आदि शामिल है / आज इसके विकाश के लिए सरकारी प्रयास बहुत हीं कम हो रहा है / यही कारण है की कई कला या तो लुप्त हो चुकी है या अपनी आखरी सांसें ले रही है /  यह लेख एक प्रयास है इन कला को आम लोगों तक पहुंचाकर लोगों को जागरुक करना ताकि आम लोगों के प्रयास से इसे फिर से नई धारा से जोड़ा जा सके /

       कुछ समय पहले " मूमल" में प्रकाशित लेख पर आधारित --






























कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें